Kanpur: आप नगर निकाय चुनावों में करेगी बेहतर प्रदर्शन: सूरज प्रधान
आम आदमी पार्टी कानपुर जिला संगठन ने जिले के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलनो के क्रम में छावनी विधानसभा एवं सीसामऊ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। छावनी विधानसभा का सम्मेलन बाबू पुरवा ईदगाह में एवं सीसामऊ विधानसभा का कार्यक्रम ईदगाह कॉलोनी पार्क नंबर 13 में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि अवध प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान रहे। सूरज प्रधान ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनाव में जनता का विश्वास जीतकर अपना मेयर जिताकर और स्वच्छ स्वस्थ व सुगम शहर बनाएगी। उन्होंने आगे कहा नगर निगम चुनाव से पूर्व पार्टी प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर जनता तक पार्टी की नीतियों व घोषणाओं को पहुंचाने में जुटी है।
जिलाध्यक्ष उमेश सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के प्रत्येक वार्ड से कई कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। सम्मेलनों में जनता की भीड़ जुट रही है जिससे विश्वास है जनता आम आदमी पार्टी को जिता कर दिल्ली जैसी व्यवस्था पाना चाहती है पार्टी ईमानदार वह स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।
प्रांत सचिव व कानपुर जिला प्रभारी एडवोकेट अनुज शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने सबके सहयोग से लंका में विजय प्राप्त कर रावण का अहंकार खत्म किया था उसी प्रकार अरविंद केजरीवाल समाज के सभी धर्म और जाति के लोगो के सहयोग से भारत को नंबर 1 देश बनाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गठन के 10 वर्ष पूरे हो चुके है। और इन दस वर्षों में दो राज्यो में सरकार बनाकर तीसरे बड़े राज्य में सरकार बनाने को अग्रसर है।
सम्मेलन में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव के पी त्रिपाठी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संदीप शुक्ला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो शाहिद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो मुशीर सिद्दीकी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मुकेश झा, छावनी विधानसभा के प्रभारी राशिद जमाल, सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी सुनील बाबू, सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष अजय शुक्ला, महिला विंग की प्रदेश सचिव पुष्पा सिंह, वरिष्ठ महिला नेत्री कृष्णा प्रजापति, जिला महिला अध्यक्ष सुनीता वर्मा, पूर्व पार्षद जिला प्रवक्ता मदनलाल भाटिया, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष आबिद अली गाजी, मुकेश झा, नरेश चंद्र अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, उमाम अंसारी, मो असलम, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शुक्ला, जावेद मंसूरी, महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहित शुक्ला, दीपचंद यादव, जारा खान, विनोद यादव, फजलुर रहमान, शहंशाह आलम, पीयूष शर्मा, आर्यनगर विधानसभा अध्यक्ष वसीमउद्दीन, सैयद आलम, सुधीर शर्मा, सहित दर्जनों पार्षद उम्मीदवार उपस्थित रहे