Kangana Ranaut: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आखिार ऐसा क्या कहा जो अब कंगना कराएंगी FIR…

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी, उनके खिलाफ FIR करवाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। यहा जानकारी हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दी है। पूर्व सीएम और मंडी के सराज से भाजपा विधायक जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ ऐसे लोगों ने इस संदर्भ में भद्दी टिप्पणिया की हैं। भारतीय जनता पार्टी कानूनी तौर पर इस मामले को एग्जामिन कर रही है और FIR करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े : मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, इस मामलें में देनी है गवाही

 

सुप्रिया की इस टिप्पणी पर जयराम ने कहा कि भद्दी टिप्पणी पर उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन इतना काफी नहीं है। यहा कांग्रेस की पार्टी की आदत बन चुकी है। इस प्रकार से महिलाओं का अपमान करना, बार-बार इस प्रकार की बातें कहना मैं समझता हूं कि उनकी इस आदत को ठीक करने की जरूरत है। पूरा हिमाचल और पूरा मंडी इस वक्त आक्रोश और रोष में है। निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। मंडी ही नहीं दूसरे स्थानों पर भी कांग्रेस को खामियाजा भगुतना पड़ेगा।

यहां से शेयर करें