Ghaziabad news : थाना नंदग्राम के हरबंस नगर में एक युवक ने अपने पिता की बुधवार रात बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद वह अस्पताल भी लेकर नहीं गया। गुरुवार की सुबह जब पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के हरबंस नगर में 65 वर्षीय लाली अपने 35 वर्ष के पुत्र गोलू के साथ रहता है। गोलू राजमिस्त्री का काम करता है। मूल रूप से यह परिवार मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है। एसीपी के मुताबिक बुधवार देर रात गोलू ने किसी बात पर अपने पिता लाली की लात घूंसों से पिटाई कर दी। इस पिटाई में लाली गंभीर हो गए। लेकिन गोलू उनको अस्पताल लेकर नहीं गया। सुबह होने पर जब पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग लाली को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरुवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गोलू की पत्नी भी इसकी पिटाई से तंग आकर अपने मायके चली गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।