baghpat news : बागपत में कलयुगी ओर दबंग महिला की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ दबंग महिला ने सास ससुर ओर अपने पति को पिट पीटकर घर से निकाल दिया और उनके मकान पर कब्जा कर लिया है। अब पीड़ित परिवार घर से बाहर खुले आसमान के नीचे जीवन जीने पर मजबूर हो गया है। कलयुगी बहू द्घारा मारपीट सीसीटीवी में कैद हुई तो बहु ने कैमरे भी तोड़ दिए जिसका वीडियो भी शोषल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्याय के लिए पीड़ित परिवार आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
baghpat news :
जानकारी के अनुसार पूरा मामला बागपत के बिनौली कस्बे का है। जहां अभिनव पुत्र अमरपाल की शादी कलीना गांव की रहने वाली युवती के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ दिन बाद ही अभिनव की पत्नी ने अपने सास ससुर ओर पति का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इतना ही नही दबंग कलयुगी बहू ने अपने सास ससुर और पति को पिट पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उनके मकान पर कब्जा कर लिया। पूरे परिवार की पिटाई सीसीटीवी में कैद हुई तो दबंग महिला ने कैमरे भी तोड़ दिए जिसका वीडियो अब शोषल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग ताला तोड़ते हुए और कैमरे के साथ तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ दबंग कलयुगी बहू भी मदद करती नजर आ रही है। फिलहाल सास ससुर और कलयुगी बहू का पति अभिनव दर-दर की ठोकरे खाने के लिए भटक रहा है। वहीं अभिनव के दो बेटे जिनकी उम्र करीब 2 वर्ष और 3 वर्ष की है। वह भी अपने पिता के साथ दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। पीड़ित अभिनव अपने माता-पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने अपनी ही पत्नी से अपनी जान का खतरा जताया है। और कहा है कि, उसकी पत्नी बदमाशों के संपर्क में है। और उसे जान का खतरा बना हुआ है। ओर उनके मकान पर भी कब्जा किया हुआ है फिलहाल एसपी ने सीओ बागपत को पूरे मामले की जांच सौंपी है।एमपी ने जांच के बाद कलयुगी बहू पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
baghpat news :