श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन अयोध्या ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की वर्तमान प्रगति आमजन के बीच पत्रकार रखेंगे। इसके लिए पत्रकारों को आमत्रित किया गया है। 9 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे तक कवरेज हेतु आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि सभी पत्रकार बंधुओं को दोपहर 12ः30 बजे से रंगमहल बैरियर से प्रवेश तथा दोपहर 1ः30 बजे बाहर आना होगा, इसलिए सभी पत्रकार दोपहर 12 बजे तक मोहल्ला रामकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नवीन भवन पर समय से पहुचेेंगे।
यह भी पढ़े : सहारनपुर के डीएम ने कावड़ियों के लिए बनाई रोटी
सभी पत्रकार अपना का प्रेस कार्ड एवं आधार कार्ड अपने साथ रखें। जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं एसएसपी के निर्देशों के क्रम में उप निदेशक सूचना डॉ मुरली धर सिंह ने बताया कि जनपद में सावन मेला एवं चैड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण यातायात व्यवस्था का डायवर्जन प्लान लागू है। इसलिए सभी स्थानीय पत्रकार बंधु अपने वाहनों की पार्किंग को निर्धारित की गई व्यवस्था के अनुसार करें। उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के नवीन भवन रामकोट में सुविधा है तथा पोस्ट ऑफिस तिराहा से अशर्फी भवन की ओर चलेंगे, यूनियन बैंक के सामने मीडिया सेंटर की ओर वैरियर से होकर तीर्थक्षेत्र कार्यालय पर पहुंच कर अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। इसके साथ ही जनपद के बाहर लखनऊ, दिल्ली, बस्ती, आदि से आने वाले पत्रकार बंधु बाईपास से होते हुए नया घाट साकेत पेट्रोल पंप के पास अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पत्रकार बंधु यदि चाहे तो दिल्ली व लखनऊ से अपने साथियों व वरिष्ठ जनों को भी हमारी ओर से आमंत्रित कर सकते हैं।