संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

modinagar news  चौधरी चरण सिंह स्मारक जनता इंटर कालेज तथा डीजीआर पब्लिक स्कूल पतला में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-127 के दसवें दिन कैम्प का शुक्रवार को समापन हो गया।
कमान्डेंट ले०कर्नल रामपाल दहिया ने कहा कि एनसीसी कैडिट एकता और अनुशासन की एक मजबूत कडी है। कैम्प के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण से आप समाज सेवा कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें। एनसीसी० कैडेट अपने सपनों को मूर्त रूप देकर राष्ट्र की सेवा मेंं कार्यरत होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
कमान्डेंट ने एनसीसी एल्यूमनी एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से समझाया तथा कैम्प समाप्ति पर सभी कैडेटों को एक फलदार पौधा भेंट किया तथा कहा कि प्रत्येक कैडिट अपने घर पर इस फलदार पौधे को लगाएगा तथा इसकी देखभाल करेगा। कुछ ही वर्षों में यह आपको फल देगा तथा इसके साथ पर्यावरण हरा भरा व स्वच्छ होगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैडिट का कर्तव्य बनता है कि वह अपने घर व आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए तथा समाज के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर एनसीसी आफिसर डॉ अमित चौधरी,ले०डॉ मुकेश कुमार,ले०अमित कुमार शर्मा, ले०मुकेश शर्मा, एनसीसी आफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया, ले०नगेन्द्र कुमार, एनसीसी आफिसर गुड्डू,सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार सरदार सिंह, सुबेदार गुरंग,हवलदार संतोष कुमार, बीएचएम महेन्द्र सिंह,हवलदार-टिकंल, मुरारी, शेरपा मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें