Jio Cinema: जियो सिनेमा पर होगी ‘इंडियन एंजल्स’ की स्ट्रीमिंग

Jio Cinema:  नई दिल्ली। डिजिकोर स्टूडियोज ने एंजेल इन्वेस्टमेंट शो ‘इंडियन एंजल्स’ को लॉन्च करने की घोषणा की है। डिजिकोर स्टूडियोज के संस्थापक और सीईओ अभिषेक मोरे ने इसे दुनिया का पहला एंजेल इन्वेस्टमेंट शो होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसकी स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगी।

Jio Cinema:

मोरे का कहना है कि इंडियन एंजल्स न केवल एंजल निवेशकों को उभरते स्टार्टअप का समर्थन करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि दर्शकों को निवेशक बनने का आमंत्रण भी देगा। ‘इंडियन एंजल्स’ का उद्घाटन एपिसोड अक्टूबर के अंत में रिलीज होगा। इसके बाद जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते दो एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा।

Jio Cinema:

मोरे ने कहा कि इस शो में एंजल निवेशकों का असाधारण पैनल है। इसमें इंश्योरेंस देखो के संस्थापक अंकित अग्रवाल, द आयुर्वेद की सीईओ और सह संस्थापक श्रृद्धा सिंह, वैल्यू 360 के संस्थापक और निदेशक कुणाल किशोर, काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया, ईज माय ट्रिप के सह संस्थापक ऋकान्त पिट्टी और शोबिटम की सह-संस्थापक अपर्णा त्यागराजन शामिल हैं।

Jio Cinema:

यहां से शेयर करें