Jharkhand Bus Accident: बस और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत; 30 घायल
1 min read

Jharkhand Bus Accident: बस और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत; 30 घायल

Jharkhand Bus Accident: लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र स्थित कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर टाटी चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम बराती बस और हाइवा के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे एक बस, जिसमें बाराती बैठे हुए थे, और एक ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 143A पर टाटी गांव के पास हुआ। भीषण टक्कर में तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई।

Jharkhand Bus Accident:

ड्राइविंग सीट में फंसा ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में ढाई दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए हैं। वहीं ट्रक का ड्राइवर अभी भी ड्राइविंग सीट में फंसा पड़ा है। उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे में एक दर्जन से अधिक घायलों को रांची के रिम्स में रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज लोहरदगा और कुडू के अस्पतालों में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार रात लगभग 8:45 बजे रांची की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाराती बस में सवार लोग अपने घर गुमला बिशनपुर के बनालात लौट रहे थे, जबकि लोहरदगा से कुडू की ओर हाईवे (ट्रक) जा रहा था। बस की रफ्तार काफी अधिक थी, उसने टक्कर मार दी इसी वजह से यह भीषण घटना हुई है।

इसी बीच हाइवा से टाटी चौक के समीप बस की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन नाबालिग बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रियंका कुजूर (पांच वर्ष), सुमंती खेरवार (छह वर्ष), छत्रपल उरांव व इल्ताफ के अलावा एक आठ माह का बच्चा शामिल है।

घायलों में हाइवा चालक भरनो निवासी इलताफ अंसारी, विनित उरांव (30 वर्ष), विनोद उरांव (25 वर्ष), अनिता कुमारी (14 वर्ष), बलराम उरांव (32 वर्ष), बरियो उरांव (40 वर्ष), छत्रपाल उरांव (40 वर्ष), हीरालाल उरांव, कलामुनी देवी सहित दो दर्जन लोग शामिल हैं। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मृतकों के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Jharkhand Bus Accident:

यहां से शेयर करें