Jewar: क्या आपको पता है जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह हमेशा बच्चों-बूढों से क्यों कराते हैं Inauguration
Jewar: स्मार्ट विलेज बनने के बाद जेवर विधानसभा प्रदेश की सर्वोतम विधानसभाओं में शुमार हो जाएगी। हर साल काफी गांवों को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के द्वारा स्मार्ट विपेज (Smart Village) यानी आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाता है। यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक जेवर विधानसभा का प्रत्येक ग्राम आदर्श गांव नहीं बन जाता।“’ ये शब्द आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने स्मार्ट विलेज के कार्यों के शुभारंभ में ग्रामवासियों के बीच कहे।
’ग्राम डेरीन गुजरान, ढाकवाला और मुंहफाड़ में 11 करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि से बन रहे स्मार्ट विलेज के कार्यों का धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर ने गांव की बच्चियों से शुभारंभ कराया।“’ ऐसे में आमजन के मन में आता है कि आखिर विधायक अपने क्षेत्र में बच्चों और बुढों से ही इनाॅगुरेशन क्यो कराते है। इसका जवाब है कि विधायक अपने क्षेत्र में हर व्यक्ति को जिम्मेदारी और उनकी भगीदारी का एहसास कराना चहाते है।
यह भी पढ़े : Greater Noida : प्राधिकरण के दो ACEO ने ग्रेनो वेस्ट में विकास कार्यों का लिया जायजा
शानिवार को ग्राम डेरीन गुजरान, ढाकवाला और मुंहफाड़ में 11 करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि से स्मार्ट विलेज के कार्यों का शुभारंभ, गांव की बच्चियों से कराया। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 11 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से गांव में बारात घर, ड्रेनेज, तालाबों का सौंदर्यीकरण, विद्यालय का जीर्णोद्धार व जलापूर्ति जैसी अति महत्वपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। जेवर विधानसभा के दर्जनों ग्रामों में स्मार्ट विलेज के कार्य प्रगति पर है।
जनसंवाद से समस्याओं के हल की तलाश
इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामों में जनसंवाद के माध्यम से ग्रामवासियों व क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। इस मौके सतपाल नागर, चरण सिंह, सुन्दर मास्टर, विनोद नागर, महेश नागर, धर्मेन्द्र भाटी, मनोज भाटी, राकेश भाटी, धीरज प्रमुख नवादा, नेम भाटी, धर्मवीर नेता जी व अजय मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे।