Jewar Airport विशिष्ट पहचान को सुनिश्चित करने के लिए तीन अक्षर का कूटनाम जारी, होगा ‘DXN’
Jewar Airport : विमानन कंपनियों की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) (International Air Transport Association) ने जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए तीन अक्षरों वाला कूटनाम (कोडनेम) ‘डीएक्सएन’ आवंटित किया है।
Jewar Airport :
हवाई अड्डे की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) किरण जैन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि दुनियाभर में करीब 300 एयरलाइंस कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला आईएटीए किसी हवाई अड्डे की विशिष्ट पहचान को सुनिश्चित करने के लिए तीन अक्षर का कूटनाम जारी करता है। नोएडा हवाई अड्डे के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए डीएक्सएन कोडनेम इस हवाई अड्डे की दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं नोएडा के साथ नजदीकी को परिलक्षित करता है।
Jewar Airport :
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से करीब 75 किमी दूर है। इस हवाई अड्डे का निर्माण चार चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का काम सितंबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स कर रहा है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 6000 करोड़ रुपये है। Noida International Airport:
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज आखिरी मैच, भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा
Jewar Airport :