Jammu Kashmir Election Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना जारी, जानें हॉट सीटों का हाल
Jammu Kashmir Election Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Polls 2024) के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकीहैं. आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं यानी लगभग 10 साल बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बार जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनका आखिरी चरण 1 अक्टूबर को समाप्त हुआ. 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 का है. तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस-नेकां, पीडीपी सहित कई राजनीतिक दलों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। आज निर्णय हो जाएगा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। हालांकि एग्जिट पोल की मानें तो नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है।
Jammu Kashmir Election Result:
पुलवामा की एसएसपी पी डी नित्या ने कहा कि पुलवामा जिले में 4 निर्वाचन क्षेत्र हैं और उन सभी में वोटों की गिनती चल रही है, हमने सभी सुरक्षा व्यवस्था की है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है।
कठुआ जिले की सभी सीटों पर भाजपा आगे
कठुआ से अब तक के आए रुझान में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों में आगे चल रही है। कठुआ में भाजपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर इसी तरह बिलावर में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
कांग्रेस मुख्यालय पर फूटने लगे पटाखे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़े क्योंकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस हरियाणा में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिल रही है।
मतगणना में पारदर्शिता होनी चाहिए- उमर अब्दुल्ला
नेकां के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने क्या फैसला किया है, हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना में पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर लोगों का जनादेश बीजेपी के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए।
दूसरे राउंड की गिनती के बाद इन विधानसभा सीटों का हाल
बुद्धल विधानसभा क्षेत्र राउंड 2
एनसी:-8503
बीजेपी :- 2733
पीडीपी :- 110
राजौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राउंड 2
बीजेपी :- 2600
पीडीपी:-105
कांग्रेस:-5137
थन्नामंडी निर्वाचन क्षेत्र राउंड 2
पीडीपी :- 2121
बीजेपी :- 1230
कांग्रेस:-1038
नौशेरा विधानसभा क्षेत्र राउंड 2
बीजेपी :- 3381
पीडीपी:-136
एनसी:- 8910
कालाकोटे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राउंड 2
बीजेपी :- 4427
पीडीपी:-91
एनसी:-5072
Jammu Kashmir Election Result: