जयपुर: नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की मौत पर नया खुलासा, अपशब्दों के कारण नाराज होकर कूदी थी चौथी मंजिल से

Jaipur/Neerja Modi School/Amaira’s Death News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सीबीएसई और शिक्षा विभाग की संयुक्त जांच कमेटी के सामने एक टीचर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीचर के बयान के अनुसार, अमायरा क्लास में कुछ सहपाठियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अपशब्दों (बैड वर्ड्स) से बेहद नाराज हो गई थी। इसी गुस्से में वह वॉशरूम जाने के बहाने क्लास से निकली और सीधे चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद गई।

घटना 1 नवंबर (शनिवार) दोपहर करीब 1:30 बजे मानसरोवर स्थित शिप्रा पथ के नीरजा मोदी स्कूल में हुई थी। कक्षा 4 की होनहार छात्रा अमायरा, जो अपने चुलबुले स्वभाव और हाल ही में मिले ऑल राउंडर अवॉर्ड के लिए जानी जाती थी, ने आखिरी पीरियड के दौरान क्लास टीचर से वॉशरूम जाने की इजाजत ली। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि वह सीधे तीसरी मंजिल पर पहुंची, वहां रुककर रेलिंग की ओर देखा, और फिर चौथी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। कूदते वक्त उसका सिर दीवार से टकराया और वह नीचे लगी झाड़ियों में गिरी। चीख-पुकार सुनकर स्टाफ और छात्र दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

अमायरा को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पसलियों के टूटने और सिर की गंभीर चोट की पुष्टि हुई। परिवार ने शुरू में पोस्टमॉर्टम से इनकार किया था, लेकिन बाद में सहमति दी। मां शिबानी देव और पिता विजय कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामा साहिल देव ने बताया, “हमारी अमायरा हमेशा खुशमिजाज रहती थी। 10 दिन पहले ही उसे अवॉर्ड मिला था। हमें नहीं पता, क्लास में ऐसी क्या बात हुई जो उसने ऐसा कदम उठा लिया।” पुलिस ने रात में स्कूल प्रबंधन और टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

जांच में सामने आईं कई अनियमितताएं
सीबीएसई और शिक्षा विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर 5 घंटे की कड़ी पूछताछ की। टीम ने डेढ़ घंटे के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की, जिसमें अमायरा स्कूल आने से हादसे तक सामान्य दिखी। लेकिन टीम को स्कूल में घुसने में ही घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। प्रिंसिपल और मैनेजमेंट ने दरवाजा बंद रखा, जिसके बाद टीम ने मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी।

टीचर के बयान के अलावा, क्लास में अमायरा के दो बार टीचर के पास शिकायत ले जाते दिखने का जिक्र भी फुटेज में है। सहपाठियों का कहना है कि कुछ बच्चे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसकी शिकायत अमायरा ने की। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इसे सिरे से खारिज किया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटनास्थल पर खून के धब्बे और सबूतों को पुलिस पहुंचने से पहले ही पानी से धुलवा दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने दीवारों और फर्श से ब्लड ट्रेसेज इकट्ठे किए। संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को अमायरा के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और जांच में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में काउंसलिंग और सुरक्षा मानकों को मजबूत करना होगा।” पुलिस और एफएसएल टीम की जांच जारी है, जिसमें सुसाइड या हादसे की पुष्टि होगी।

सोशल मीडिया पर सनसनी
घटना के बाद सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया, जिसमें अमायरा रेलिंग पर चढ़कर कूदती नजर आ रही है। यूजर्स इसे सुसाइड और हादसा दोनों बता रहे हैं। कई पोस्ट में स्कूल की लापरवाही पर सवाल उठे, तो कुछ ने टीचर की प्रताड़ना का आरोप लगाया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर #NeerjaModiSchool और #AmairaSuicide ट्रेंड कर रहा है।

यह घटना न केवल एक परिवार का दर्द है, बल्कि स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। जांच पूरी होने पर और स्पष्टता मिलेगी, लेकिन अमायरा की मौत ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।

यहां से शेयर करें