Ghaziabad news जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मंगलवार को जनता दर्शन में पीड़ितों की नगर निगम, जीडीए, विद्युत, स्वास्थ्य, राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं सुनीं और अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित अनिल को लोन, वाहन, अंत्योदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराई जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और विभागों की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए।
उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की कि यदि किसी जरूरतमंद की जानकारी हो तो उसे अधिकारी या जिलाधिकारी कार्यालय से मिलवाएं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई ज्योति मौर्य, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

