Israel-Hamas War: इजराइल-हमास के बीच युद्ध पर पीएम मोदी किसके साथ, जानें

Israel-Hamas War: रूस-यूक्रेन युद्ध काफी समय से चल रहा है। अभी यह रुकना नही लेकिन अब इजराइल-हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया है। हमास ने आज यानी शनिवार को गाजा पट्टी से ताबड़तोड़ रॉकेट और बम दागे है। इस हमले में इजराइल के 22 नागरिक मारे गए है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इजराइल और हमास युद्ध में भारत किस देश के साथ है, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी बात साफ कर दी है। इजराइल-हमास युद्ध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है। उन्होंने हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले में 22 लोगों की मौत पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

यह भी पढ़े : Singham Again में करीना का जबरजस्त रोल, गाड़ियों के एक्शन में होंगे ऐसे स्टंट

बता दें कि हमास ने आज तड़के आसमान से लेकर जमीन में इजराइल पर हमला बोल दिया है। इस दौरान उन्होंने 7 हजार रॉकेट एक के बाद एक दागे हैं। इसके साथ ही हमास के आतंकवादियों ने इजराइल के बार्डर पर घुसपैठ की। इसके बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी युद्ध की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि हम इस वक्त युद्ध में हैं और हम इस जंग को जरूर जीतेंगे। हमाल ने इजराइल में जानलेवा हमले किये है। अब दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यहां से शेयर करें