Israel–Hamas War: इस्राइल के खिलाफ युद्ध छेड़ने से पीछे हटा हिज्बुल्ला, क्या डर गया है संगठन
1 min read

Israel–Hamas War: इस्राइल के खिलाफ युद्ध छेड़ने से पीछे हटा हिज्बुल्ला, क्या डर गया है संगठन

Israel–Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच चल रही जंग वैसे तो रूकती नजर नही आ रही है। लेकिन अमेरिका के बीच में कूदने से हिज्बुल्ला पीछे हटता जा रहा है। अब इस्राइल पर हमास की ओर से किए गए हमले को 11 दिन हो चुके हैं। इस सबके बीच लेबनान के ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्ला ने भी इस्राइल पर कुछ हमले किए हैं, जिसके जवाब में इस्राइली सेना ने उसके कई ठिकानों पर बमबारी की है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिज्बुल्ला पहले हमास के साथ ही इस्राइल पर हमला बोलने वाला था। हालांकि, अमेरिका की ओर से उठाए गए कुछ कदमों की वजह से हिज्बुल्ला इस्राइल के खिलाफ युद्ध छेड़ने से पीछे हट गया।

यह भी पढ़े : Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह पर नही लगी सुप्रीम मुहर, जानें कोर्ट ने क्यों किया मना

वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल-हमास संघर्ष शुरू होने के ठीक बाद अमेरिका की ओर से भूमध्य सागर में दो कैरियर स्ट्राइक उतारे गए थे। इनमें विमानवाहक पोत, फाइटर जेट्स और कई युद्धपोत भी मौजूद थे। इसके चलते लेबनान में तैयारी के बावजूद हिज्बुल्ला ने इस्राइल पर हमला नहीं बोला, जिससे इस्राइल एक समय पर दो तरफा युद्ध की संभावना से बच गया।

यह भी पढ़े : Nuh News: बेकसूर लोगों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ पुलिस कप्तान से मिले आफताब अहमद

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि अमेरिकी और इस्राइली खुफिया एजेंसियों ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जमीनी अभियान चलाने के दौरान हिज्बुल्ला की ओर से कार्रवाई की संभावनाओं पर भी चर्चा की है। बताया गया है कि दोनों देशों के अफसरों की समीक्षा में सामने आया है कि हिज्बुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला इस्राइल के साथ पूरी तरह युद्ध में नहीं उतरना चाहते, क्योंकि इससे उनके संगठन और हिज्बुल्ला के लेबनान में प्रभाव पर उल्टा असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हिज्बुल्ला के खिलाफ सीधी तरह से सेना उतारने के सरकार के प्रस्ताव को रोक दिया है। देखना होगा कि अब हिज्बुल्ला इस मामले में कब तक पीछे हटेगा।

यहां से शेयर करें