meerut news मेरठ रोड स्थित सिटी पॉइंट में शनिवार को मकतब तालीमी तरबियत सराय अफगानान के तत्वावधान में एक भव्य इजलास-ए-आम व दस्तार-ए-फजीलत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने अपने खास अंदाज में तकरीर करते हुए मोमिनों को अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलकर देश, समाज और कौम की वास्तविक सेवा करने का संदेश दिया। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुए एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी करने के बजाय आपसी दुख-दर्द में खड़े रहने की अहमियत समझाई। मौलाना लुधियानवी ने अपनी तकरीर में दीन (धर्म) को ठीक प्रकार से समझकर उस पर अमल किए जाने का संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ़ मस्जिदों में सजदा करके चले आना और दुनिया भर की बुराइयों को कायम रखना ईमान नहीं है, बल्कि इस बात का इशारा है कि इंसान को अपने अंदर तब्दीली लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का वह संदेश, जिसमें उन्होंने बिना जाति, नस्ल और भाषा के सभी को बराबरी का अधिकार दिए जाने की बात कही, इस्लाम को पूरी दुनिया में हर कौम और हर जबान के लोगों तक पहुंचने की जरुरत है। इस्लाम हर मखलूक के लिए रहम दिली दिखाने के लिए कहता है।
इस गरिमामय आयोजन के दौरान कुरान शरीफ हिफ़्ज करने वाले हाफिज साहेबान की दस्तारबंदी भी की गई, जिससे माहौल और भी रूहानी हो गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। मदरसा संचालक कारी रेहान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम की निजामत मुफ्ती मोहम्मद जावेद कासमी ने की।
प्रोग्राम में कारी रिहान गाजी, मौलाना मोहम्मद फरहत, मौलाना मुरसलीन, कारी नूर मोहम्मद, कारी सोहराब, मुफ्ती अब्दुल समद, मौलाना शकील, कारी मोहसिन, पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी, हाजी आफताब अंसारी, एडवोकेट सैयद आरिफ अली, शाहवेज अंसारी, शाहीन मिर्जा, नौशाद कुरैशी, शुएब अंसारी खालिद अंसारी, गुलाब कुरैशी, शाहरुख आरिफ उर्फ बंटी कुरैशी, मौलवी फुरकान, मौलवी आमिर, अमजद अंसारी, असद अंसारी, समेत बड़ी संख्या में नगर और देहात क्षेत्र के नागरिकों ने शिरकत की।

meerut news

