IPL 2025: नई कप्तानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स तैयार, अक्षर बोले- “टीम पूरी तरह तैयार”

IPL 2025:

IPL 2025: विशाखापट्टनम। नए सत्र में नई चुनौतियों के लिए तैयार दिल्ली कैपिटल्स की टीम सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इस बार टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है, जबकि हेमांग बदानी को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल ने कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2019 से खेल रहा हूं और इस फ्रेंचाइज़ी ने मेरे करियर को नया आयाम दिया है। कप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनसे मैं लगातार सीख रहा हूं। केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव टीम के लिए बेहद फायदेमंद होगा। हमारा लक्ष्य इस बार दमदार प्रदर्शन करना है।”

IPL 2025:

कप्तानी की रणनीति पर बोले अक्षर:
अक्षर पटेल ने अपनी कप्तानी शैली को सरल रखने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं चीजों को ज्यादा जटिल नहीं बनाना चाहता। खिलाड़ियों से भी कहा है कि खेल को सहजता से लें और अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें। अगर हमारी योजना और निष्पादन सही रहेगा, तो नतीजे भी अनुकूल आएंगे।”

दिल्ली कैपिटल्स का नया दृष्टिकोण:
टीम के नए दृष्टिकोण के बारे में अक्षर ने कहा, “नई टीम, नया कप्तान— हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। हालांकि, हमारे इरादे साफ हैं— निडर होकर खेलना और टीम के लिए शत-प्रतिशत देना। सभी खिलाड़ी इस टीम के लिए कुछ खास करने को लेकर उत्साहित हैं।”

आईपीएल के नए नियमों पर कोच बदानी की राय:
मुख्य कोच हेमांग बदानी ने इस सीजन लागू हुए नए नियमों पर कहा, “हाल ही में बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ा है, लेकिन अब गेंदबाजों को भी थोड़ी राहत मिलेगी। सलाइवा बैन हटने से गेंदबाजों को स्विंग का फायदा मिलेगा, जिससे खेल अधिक संतुलित होगा। इसके अलावा, दूसरे पारी में 11 से 20 ओवर के बीच गेंद बदलने का नियम फील्डिंग टीम के लिए मददगार रहेगा।”

विशाखापट्टनम की पिच पर अक्षर का बयान
दिल्ली कैपिटल्स अपने इस सीजन के पहले मैच में विशाखापट्टनम के एसीए- वीडीसीए स्टेडियम में खेलेगी। पिच को लेकर अक्षर ने कहा, “यहां पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां 250 से अधिक रन बनाए थे। हालांकि, हम अपनी रणनीति के साथ पूरी तैयारी से उतरेंगे और विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे।”

ओपनिंग संयोजन पर कोच ने बनाया सस्पेंस
जब हेमांग बदानी से पूछा गया कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी कौन होगी, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “सस्पेंस! इसका खुलासा मैच के दिन ही होगा।”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

JSW India Open 2025 के साथ होगी भारत में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश की वापसी

IPL 2025:

यहां से शेयर करें