iPhone 15 Series: आईफोन 15 के 5 बड़े बदलाव, टाईप-सी पोर्ट से लेकर 48MP कैमरा
1 min read

iPhone 15 Series: आईफोन 15 के 5 बड़े बदलाव, टाईप-सी पोर्ट से लेकर 48MP कैमरा

iPhone 15 Series: एपल ने अपनी नई आईफोन सीरीज 15 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया गया है। आईफोन 15 सीरीज को टाइप-सी पोर्ट और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। चार्जिंग के मामले में यह कंपनी का सबसे बड़ा बदलाव है।

प्रोसेसर
iPhone 15 Series के प्रो वेरियंट के साथ कंपनी ने नया A17 बायोनिक चिपसेट दिया है। जबकि बेस वेरियंट आईफोन को पुराने A16 बायोनिक चिपसेट से लैस किया गया है। यह प्रोसेसर iPhone 15 और iPhone 15 Plus में मिलता है। बता दें कि इस प्रोसेसर के साथ ही पिछले साल आईफोन 14 सीरीज के दो मॉडल को पेश किया गया था।

iPhone 15 Series

एक्शन बटन
आईफोन 15 में एक्शन बटन दिया जा सकता है, जो मौजूदा म्यूट बटन की जगह लेगा। एक्शन बटन को कई तरह के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्शन बटन को iPhone 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल में दिया जा सकता है। एक्शन बटन से फोन के वॉइस मेमो, ट्रांसलेट, कैमरा, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड, शार्टकट, कैमरा फोकस को कंट्रोल किया जा सकता है।

बड़ा कैमरा सेंसर
आईफोन 15 सीरीज के मॉडल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में 48MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इससे पहले तक 12MP का मैक्सिमम कैमरा सेंसर ऑफर किया जाता था। आईफोन 15 प्रो में 3x ऑप्टिकल जूम और आईफोन 15 प्रो में 6X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone 15 Series

टाइप सी चार्जिंग केबल
आईफोन 15 सीरीज में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और केबल दी जाएगी। यह केबल मौजूदा लाइटनिंग केबल की जगह लेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इससे फास्ट डेटा ट्रांसफर होगा। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऐपल आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।

डिजाइन
iphone 15 pro वेरियंट के साथ कंपनी ने टाइटेनियम डिजाइन दिया है। फोन के एज को भी थोड़ा कर्व्ड किया गया है। एपल के मुताबिक नए आईफोन के प्रो मॉडल में उसी टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल हुआ है जो नासा के मार्स रोवर में था। iphone 15 pro अब तक का सबसे हल्का प्रो मॉडल होगा। iphone 15 pro के साथ 6.1 और iphone 15 pro max के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है।

iPhone 15 Series

टाइटेनियम बिल्ड
आईफोन 15 सीरीज में टाइटेनियम मैटेरियल बिल्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आईफोन ज्यादा प्रीमियम फील होगा। साथ ही ज्यादा स्टेबिलिटी मिलेगी। बता दें कि अभी तक आईफोन मेटल और स्टेनलेस स्टील बॉडी में आते थे।

प्रोसेसर और OS
आईफोन 15 सीरीज में 3nm बेस्ड Apple A Bionic 17 चिपसेट दिया जा सकता है। जबकि सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर iOS 17 सपोर्ट दिया जाएगा।

यहां से शेयर करें