Modinagar news : भारतीय जनता पार्टी एवं रालोद के कार्यकर्ताओं की परिचय बैठक का मंगलवार को आयोजन किया गया। बैठक में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का एक दूसरे से परिचय कराया गया। मोदीनगर के नार्थ मेट्रो स्टेशन स्थित पुष्पेंद्र रावत के कार्यालय पर परिचय बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा सतपाल प्रधान ने की।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों की पंक्ति में शुमार हो गया है। देश में हर दिन नए विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन हो रहा है। भारत की तुलना अब विकसित राष्ट्रों से होने लगी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सहयोगी दल उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर विजय हासिल करेंगे।
इस मौके पर बागपत लोकसभा से भाजपा, रालोद के भावी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान, मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, जिला मंत्री आकाश गौतम, विनोद कुमार चेयरमैन मोदीनगर, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, सत्यवीर राघव,नवेंद्र गॉड, देवेन्द्र चौधरी,स्वदेश जैन,साधना शर्मा,हिमांशु शर्मा,नीरज त्यागी,प्रदीप गहलोत,राजकुमार चौधरी मौजूद रहे।
Modinagar news