थाना बीटा-2 पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुनकर भी हैरत होती है, लेकिन हकीकत है इंटरनेशनल स्तर पर ड्रग सप्लाई करने का इस फैक्ट्री से काम किया जा रहा था और किसी को कानों कान खबर नहीं थी। एक एनजीओ के सक्रिय होने पर पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी के दौरान 200 करोड़ की ड्रग बरामद कर ली गई। अब तक की जांच में पाया गया है कि दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ यह गिरोह विदेशों में भी ड्रग्स सप्लाई करता था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।
यह भी पढ़े: Former Governor सत्यपाल मलिक के नजदीकी के यहां CBI रेड
मिली जानकारी के अनुसार बीटा-2 पुलिस के साथ-साथ नोएडा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रही एक फैक्ट्री में छापा मारा तो पता चला कि इस फैक्ट्री में कोई माल नहीं बनना बल्कि ड्रग सप्लाई करने का काम किया जा रहा है। यहां से ज्यादातर अलग-अलग यूनिवर्सिटी पब और बार आदि ने ड्रग सप्लाई हो रहे थे। सूत्रों के अनुसार विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस खुलासे से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। बड़ा नेटवर्क है, इसका पूरी तरह पता लगाया जा रहा है और कुछ लगाया भी जा चुका है, इसीलिए आज दोपहर बाद पुलिस कमिश्नर इस मामले को लेकर स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने इस पूरे खुलासे पर पल पल निगाहें बनाई हुई है ताकि कोई भी पुलिसकर्मी जरा भी मामले को इधर से उधर ना कर सक।े