फिरोजाबाद । बालाजी मंदिर शिकोहाबाद स्थित F S University में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोनम यादव, यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने बुधवार को संयुक्त रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया।
सोनम यादव ने कहा कि अपने मन में की गई प्रतिज्ञा को हम अपने जीवन में उतार लें और उसे दृढ सकल्प कर लिया जाए तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है ।
International Player:
कुलाधिपति ने कहा कि किसी भी छात्र व छात्रा के सर्वांगीकरण का विकास करने के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे कि सोनम यादव जैसे और भी छात्र-छात्राएं अपने देश तथा अपने जिले का नाम रोशन करें। समारोह के अंत में सोनम यादव को विश्वविद्यालय के नाम का स्टीकर लगा बैट के साथ किट, प्रतीक चिन्ह, प्रोत्साहन राशि तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रस्टी डॉ. राहुल यादव, डॉ. नितिन यादव तथा विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।