पाकिस्तान में चुनाव के दौरान आंतकी हमले की ख़बर सामने आ रही हैं। यहां पर चुनाव के बीच आतंकी हमले से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार यानी आज आम चुनाव के बीच दोपहर में आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में एक पुलिस की वैन को निशाना बनाया है। इस हमले में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
बता दें कि गुरुवार को सुबह से ही पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। हालांकि कुछ स्थानों पर झड़प की खबरें भी सामने आईं थी, लेकिन इन सबके बीच हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिला कर रख दिया है।
ब्लास्ट होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़े
आतंकियों की ओर से किए गए आईईडी हमले में पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गए। ये विस्फोट भी इतना जोरदार था कि इसकी गूंज भी लोगों को काफी दूर तक सुनाई पड़ी। हमले के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में चार से पांच पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इलाके को छावनी में बदल दिया है।