modinagar news एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने रविवार को माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय पर दो दिवसीय आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रंजना झा ( कुलपति इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन), प्रो. मिलन टुबा (प्रमुख, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट सिंगिडुनम यूनिवर्सिटी, बेलग्रेड, सर्बिया रिसर्च के वाइस-रेक्टर सिनर्जिजा यूनिवर्सिटी, बिजेलजिना, बीएचएच), डॉ. अमलेंदु पटनायक (प्रोफेसर आईआई टी रुड़की), डॉ नसीमुद्दीन (प्रिंसिपल साइंटिस्ट इंस्टीट्यूट फॉर इन्फोकॉम रिसर्च (ए स्टार) सिंगापुर), पूजा नारंग (सिस्टम प्रशासक इंटरनेट एन जेड, न्यूजीलैंड), शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन, डीन डॉ आर पी महापात्रा, डीन साइंसेस एंड हयूमैनिटिज डॉ नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ एन एम मिश्रा, डीन आईकयुएसी डॉ धोम्या भट्ट एवं विभाग अध्यक्ष डॉ रूपाली सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की विभाग अध्यक्ष डॉ. रूपाली सिंह ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 150 से अधिक रिसर्च पेपर आए थे, लेकिन 50 पेपर सिलेक्ट किए गए। संस्थान के डीन डॉ आरपी महापात्रा ने बताया कि दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश और विदेश से आए हुए सभी अतिथि, छात्र एवं छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों जैसे इमेज प्रोसेसिंग, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग ,डाटा साइंस, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी आदि में अपने विचार साझा किया।
modinagar news
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रंजना झा ने बताया कि किसी भी देश को विकसित होने के लिए नई-नई तकनीकी सिखाना बहुत जरूरी है।
डॉ. अमलेंदु पटनायक ने एंटीना डिजाइनिंग के बारे में छात्रों एवं छात्राओं को जानकारी दी।
डॉ नसीमुद्दीन ने बताया कि किस तरह हम एंटीना डिजाइन करके रूरल एरिया को भी अच्छी दूरसंचार सेवा दे सकते हैं।
पूजा नारंग ने इंटरनेट की उपयोगिता के बारे में बताया और इंटरनेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ सप्तऋषि गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे अतिथियों, संस्थान के निर्देशक, डीन, सभी विभाग के विभाग अध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर, प्रतिभागी एवं छात्र-छात्राओं का प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
modinagar news