गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा की स्थापना, पंचदिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

Noida News: गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी स्थित शिव मंदिर में 27 अगस्त की सुबह गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। शिव मंदिर ट्रस्ट एवं कार्यकारिणी के तत्वावधान में आयोजित इस अवसर पर मंदिर परिसर ह्यगणपति बप्पा मोरयाह्ण और ह्यजय गणेश काटो कलेशह्ण के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। वातावरण भक्ति, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर रहा।

गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया है। प्रतिदिन सुबह-शाम विशेष पूजा-अर्चना, हवन, आरती और भजन संध्या का आयोजन होगा। समापन दिवस पर गणपति विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्तों के नाचते-गाते कदम और जयकारों की प्रतिध्वनि भक्तिमय दृश्य प्रस्तुत करेगी।

ट्रस्ट पदाधिकारियों के विचार
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि गणपति बप्पा मंगलकारी और विघ्नहर्ता हैं। यह महोत्सव समाज में सुख-शांति और भाईचारे का संदेश देगा।
शिव मंदिर ट्रस्ट महासचिव एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकजुटता और श्रद्धा की शक्ति का प्रतीक है। गणपति उत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक मेल-जोल और एकता का परिचायक भी बनेगा।
इस अवसर पर विंग कमांडर योग्यराज शर्मा, राजश्री बिष्ट, अशोक बालियान, पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंह, बबीता मालिक, सुभाष पाल, कमलेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, गौरी सोनी, सौरव सिंह, विभांशु भारद्वाज, मोनिका गोयल, रेनू पाल, रजनीश यादव, प्रिंस सोनी, सौरभ मिश्रा, शंकर केसरी, पल्लवी शर्मा, श्वेता गोयल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: विधायक पंकज सिंह ने किया जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, बोले ‘उत्तर प्रदेश और भारत आज तेजी से विकास की ओर अग्रसर’

यहां से शेयर करें