देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में अमेरिका, ब्रिटेन तथा अन्य देशों की तुलना में महंगाई कम है। रक्षा मंत्री अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के महानगर विस्तार जन कल्याण समिति के सदस्यों तथा स्थानीय निवासियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के तेजी से आगे बढ़ने का दावा करते हुए महंगाई के विषय में कहा, ‘‘भारत में अमेरिका, ब्रिटेन तथा अन्य देशों की अपेक्षा में महंगाई कम है।’’
श्री सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में पांचवें स्थान पर है जो आने वाले वाले समय में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगी। रक्षा क्षेत्र में वर्ष 2014 में जहां 900 करोड़ रुपये का निर्यात होता था वह अब 18,000 करोड़ रुपये का हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि भारत में बनाओ सारी दुनिया के लिए बनाओ। लखनऊ में भी ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके लिए हाल ही में 385 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि देश में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। जिससे कहा जा सकता है कि देश आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।