इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को पूर्वी दिल्ली में मिला नया कैंपस
नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सूरजमल विहार में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन किया। द्वारका के बाद आईपी विश्वविद्यालय का यह दूसरा कैंपस है। इस कैंपस में 2400 छात्र पढ़ सकेंगे। 19 एकड़ के इस कैंपस में 3 अकादमिक ब्लॉक, केंद्रीय पुस्तकालय, 5 मंजिला सभागार और खेल हॉल भी है।
यह भी पढ़े : राघव चड्ढा को कोर्ट से राहत, फिलहाल नही करना होगा सरकारी बंगला खाली
उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर 2014 को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस परिसर की आधारशिला रखी थी। कैंपस को आईपी विश्वविद्यालय ने 346 करोड़ रुपये के स्व-वित्तपोषण और दिल्ली सरकार से 41 करोड़ रुपये सहित कुल 387 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल, पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, स्थानीय विधायक ओपी शर्मा और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर महेश वर्मा भी उपस्थित थे।