इंडियन विमेन प्रेस क्लब एवं डीयूजे को मिली बम की धमकी

Indian Women's Press Club:

Indian Women’s Press Club: नई दिल्ली। इंडियन विमेन प्रेस क्लब परिसर में शनिवार तड़के बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। संस्था की आधिकारिक ईमेल आईडी पर सुबह 4:57 बजे एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि इंडियन विमेन प्रेस क्लब और डीयूजे परिसर में आरडीएक्स-ईआईडी लगाया गया है। ईमेल मिलते ही प्रबंधन ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में दिल्ली बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। साथ ही, फायर ब्रिगेड की टीम भी सुरक्षा जांच में शामिल हुई। सभी एजेंसियों द्वारा विस्तृत जांच के बाद परिसर को पूरी तरह सुरक्षित और खतरे से मुक्त घोषित कर दिया गया।

Indian Women’s Press Club:

इंडियन विमेन प्रेसक्लब की अध्यक्ष सुजाता राघवन और महासचिव अदिति भाल ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि परिसर और सदस्यों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Indian Women’s Press Club:

कोलकाता में भी मिलेगा दार्जिलिंग का मशहूर संतरा, सुफल बांग्ला स्टॉलों में शुरू हुई बिक्री

यहां से शेयर करें