India v/s Australia Live: भारत के खराब शुरूआत, एक के बाद एक विकेट गिरे

India v/s Australia Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 अक्टूबर) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो चुका है। भारत की खराब शुरूआत हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। भारत का स्कोर 9 ओवर्स के बाद 25 रन है और उसके 3 विकेट गिरे हैं। एक के बाद एक विकेट गिरने से भारत खराब स्थिति में आ रहा है। अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर नाबाद बल्लेबाज हैं। बारिश के चलते मुकाबले को 49-49 ओवर्स का कर दिया गया है। बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल का ये पहला एक दिवसीय मैच है। वही पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस मैच के जरिए टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी मैदान पर वापसी हुई है।
शुरुआत कुछ खास नही
भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। बता दें कि भारतीय टीम को पहला झटका चैथे ही ओवर में 13 रनों के स्कोर पर लग गया। रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने दूसरी स्लिप पर मैथ्यू रेनशॉ के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने एक चैके की मदद से 14 गेंदों पर 8 रन बनाए। फिर विराट कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कूपर कोनोलो के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। कोहली ने आठ गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता नहीं खोल सके। वहीं कप्तान शुभमन गिल (10 रन) को नाथन एलिस ने चलता कर दिया।
विकेट गिरेः 13-1 ( रोहित शर्मा, 3.4 ओवर), 21-2 (विराट कोहली, 6.1 ओवर), 25-3 (शुभमन गिल, 8.1 ओवर)

वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारत के खिलाफ भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 152 एक दिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कंगारुओं ने 84 मैचों में जीत हासिल की। जबकि भारतीय टीम ने 58 मुकाबले जीते. 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम का ये पहला ओडीआई मुकाबला है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर इससे पहले 3 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

इन तीन खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
इस मुकाबले में भारत की ओर से ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है, जिनका ये वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मुकाबला रहा. नीतीश को ओडीआई कैप रोहित शर्मा ने सौंपी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल ओवेन और मैथ्यू रेनशॉ ने अपना वन डे इंटरनेशनल डेब्यू किया।

भारत की प्लेइंग-11रू रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11रू ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन और जोश हेजलवुड।

भारत की टीमः शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीमः मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस और जोश हेजलवुड।

 

यह भी पढ़ें: गुम मोबाइल पाकर 219 चेहरों पर आई मुस्कान

यहां से शेयर करें