India Education Expo 2024: भविष्य की नीति तैयार करेगा शिक्षा एक्सपो महाकुंभ: योगेंद्र उपाध्याय
India Education Expo 2024 । इंडिया एक्सपो मार्ट में सोमवार को भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के पहले संस्करण का आगाज हुआ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षा एक्सपो को एक महाकुंभ करार दिया। साथ ही इसे भविष्य की नीति तैयार करने वाला मंच बताया। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रेनो आधुनिक शिक्षा का वैसा केंद्र हैं, जैसे प्राचीन समय में तक्षशिला और नालंदा थे। शहर में दुनिया भर से छात्र सीखने और ज्ञान प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति पर भी निशाना साधा और तक्षशिला और नालंदा के अतीत के गौरव का वर्णन किया। समारोह में उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 भी लांच की गई।
मंत्री ने कहा कि यह नीति उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशिता के एक नए युग के लिए मंच तैयार करती है। वहीं, मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार और यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा के मामले में अग्रणी राज्य बन गया है और सर्वश्रेष्ठ बनने की कगार पर है। कार्यक्रम में प्रदेश के विशेष सचिव उच्च शिक्षा सिपू गिरी, ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, आईएमएल के चेयरमैन राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एक शिक्षण संस्थान की जमीन के मामले में देरी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान ने जमीन खरीदी और भुगतान भी कर दिया, लेकिन प्राधिकरण स्वीकृति नहीं दे रहा।
भारत शिक्षा एक्सपो ये भी ले रहे भागत
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के चांसलर, उपकुलपति, संस्थानों के प्रमुख, प्रतिष्ठित शिक्षाविद, शिक्षाशास्त्री और उद्योग के दिग्गज एकत्रित हो रहे हैं। इनमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, जीएलए यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ का श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय और उत्तराखंड का माइंड पावर यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इसके अलावा कनाडा का नॉर्थ आइलैंड कॉलेज भी अंतरराष्ट्रीय भागीदार के रूप में सम्मिलित हुआ है।
यह भी पढ़े : आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव