IND vs UAE: एशिया कप में भारत का धमाकेदार आगाज, यूएई को 9 विकेट से रौंदा

IND vs UAE:

IND vs UAE: दुबई। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप में विजयी शुरुआत करते हुए यूएई को मात्र 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। भारतीय गेंदबाजों के आगे यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

IND vs UAE:

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। शुभमन गिल 20 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूएई के लिए केवल जुनैद सिद्दीकी को एक सफलता मिली।

पावरप्ले में ही जीत

भारत ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर यूएई पर दबाव बना दिया। अभिषेक शर्मा चौथे भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की पहली गेंद पर छक्का लगाया। इससे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, जीत से ठीक पहले अभिषेक अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन गिल और सूर्यकुमार ने भारत को पावरप्ले में ही जीत दिला दी।

सबसे बड़ी गेंदों के अंतर से जीत

भारत ने यह मैच 93 गेंदें शेष रहते जीता। यह एशिया कप टी20 में गेंदों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने अपना ही 2016 में यूएई के खिलाफ बनाया 59 गेंद शेष रहते जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कुलदीप ने पलटा मैच

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शुरुआती साझेदारी के बाद यूएई संभल नहीं पाया। नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने राहुल चोपड़ा, कप्तान मोहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक को आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। उन्होंने कुल 4 विकेट झटके।

IND vs UAE:

मीडिया को जनता -शासन और प्रशासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी:रविंद्र मांदड़

यहां से शेयर करें