India vs Pakistan asia cup 2023: एशिया कप 2023 में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मैच जहां नेपाल को हराकर पाकिस्तान ने अपने नाम किया, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर दो अंक अर्जित कर लिए हैं। इस बीच अब इंतजार महामुकाबले का किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर दो सितंबर यानी शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में होने जा रही है। दोनों टीमों ने इसके लिए फुलप्रूफ तैयारी कर ली है और रणनीति बनाने का काम जारी है। टीम इंडिया को पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है, वहीं पाकिस्तानी टीम भी अपना पहला मुकाबला मुल्तान में खेलकर श्रीलंका की सरजमीं पर लैंड कर चुकी है। दो सितंबर को जहां एक ओर टीम इंडिया एशिया कप के इस सीजन का पहला मैच खेलेगी, वहीं पाकिस्तानी टीम का ये दूसरा मुकाबला होगा। इस बीच इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, उससे पहले ये जान लीजिए कि पिछले पांच मैचों में जब भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच हुआ है तो कौन सी टीम भारी पड़ी है।
India vs Pakistan asia cup 2023:
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम ने इनमें से 7 मैचों में बाजी मारी है, जबकि 5 बार पाकिस्तान की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर देखने ही बनती है। पिछला मुकाबला वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2018 में हुआ था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का बड़ा मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होगा। इस मैच में टॉस भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी। उस समय श्रीलंका में भी यही समय होगा, क्योंकि दोनों देशों की टाइमिंग में कोई अंतर नहीं है। अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो फिर मैच को देर से शुरू किया जा सकता है। उस पर आपको अपडेट यहां मिलती रहेगी।