नोएडा सेक्टर 11 में कारोबारी के घर आयकर के छापे

 

नोएडा में एक कारोबारी के घर आज सुबह से विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की है। बताया जा रहा है कि कई मामलों में कारोबारी पर टैक्स चोरी का शक था। यह कार्यवाही सेक्टर 11 की धवलगिरि सोसाइटी में की जा रही है। संबंध में आयकर विभाग की ओर से स्थानीय पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी गई। थाना सेक्टर 24 प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आमतौर पर आयकर विभाग की टीम थाने से फोर्स लेती है मगर हो सकता है कि उनके पास अपने संसाधन हों। बताया जा रहा है कि धवलगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी एक कारोबारी के यहां की जा रही है। सुबह 11 बजे के करीब आधा दर्जन आयकर विभाग के लोगों की टीम पहुंची। टीम में आसपास वालों को भी खबर तक नहीं होने दी।

यहां से शेयर करें