सुहागनगरी को 9500 में से 6823 अंक मिले
Firozabad news : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रेटिंग में आगरा मंडल में सुहागनगरी अव्वल रही। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व गार्बेज शून्य क्षेत्र विकसित करने के अलावा गार्बेज बर्नेबल प्वाइंटों को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने पर निगम को यह सफलता हासिल हुई । वहीं पूरे प्रदेश में सुहागनगरी ने 11 निगमों को पछाड़ कर 6वां स्थान प्राप्त किया है। दिनों दिन स्वच्छ और सेफ सिटी के रूप में विकसित हो रही सुहागनगरी को एक और खास उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्र सरकार की ओर से वीरवार को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण की रेटिंग में सुहागनगरी को पूरे प्रदेश में 6वां स्थान हासिल हुआ है। जबकि मंडल में मथुरा और आगरा जैसे निगम सुहागनगरी सेे पिछड़ गए ।
सुहागनगरी की नगर को देश के चुनिंदा निगमों के साथ 52वीं रैंक हासिल हुई है। जबकि बीते साल देशभर में 103वीं रैंक निगम ने हासिल की थी। खास बात है कि बीते 2022 में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश स्तर की रैंकिंग में नौवें स्थान पर रखा गया था, लेकिन इस बार स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर निगम को थ्री स्टार मिलने के साथ ही तीन पायदान ऊपर यानी 6वीं रैंक हासिल हुई है।स्वच्छ सर्वेक्षण रेटिंग में 6वां स्थान हासिल करने वाली सुहागनगरी की नगर निगम को निर्धारित अंक 9500 में से 6823 अंक मिले हैं। जो कि लखनऊ नगर निगम से महज 166 कम हैं। जबकि नगर निगम लखनऊ को कुल 7009 अंक हासिल हुए।
केंद्रीय स्तर की रैंक में भी किया 51अंकों का सुधार –
2022 में नगर निगम फिरोजाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण में केंद्रीय स्तर पर 103वीं रैंक हासिल हुई थी । इस साल डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं गार्बेज बर्नेबल प्वाइंट को खत्म कर वहां पर सेल्फी प्वाइंट विकसित करने जैसे कार्यों ने निगम की रैंकिंग को ऊपर उठाया ।
हमारा सामूहिक प्रयास रंग लाया है, इसमें आमजन का भी अहम योगदान है। फिरोजाबाद के लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं। यह सुखद है।
कामिनी राठौर, महापौर फिरोजाबाद।
स्वच्छ सर्वेक्षण की रेटिंग में सुधार सभी के मिले जुले प्रयासों का परिणाम है। हम सुहानगरी को स्वच्छ रैंकिंग में पहले तीन स्थानों पर पहुंचने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
– घनश्याम मीणा, नगर आयुक्त ।
स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका को मिली 39 वी रैंक
शिकोहाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नगर पालिकाओं की रेंक को गुरुवार को जारी कर दिया गया। शिकोहाबाद नगर पालिका का प्रदेश में 56 नगर पालिका में 39 वी रेंक मिली है जबकि 2023 में स्वच्छता सर्वेक्षण में 47 वी रेंक आई थी । इस बार 8 रेंक में सुधार हुआ है। नेशनल स्तर पर 4477 में से 213 वी रैंक मिली है। जबकि 2023 में 244 वी रेंक वी रैंक मिली थी ।