noida news थाना फैस दो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे धर दबोचा, उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस तथा घटनाओं में प्रयोग की जा रही बिना नंबर की बाइक विभिन्न जगहों से चोरी किए गए तीन स्मार्टफोन बरामद किए हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 2 के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी और उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो, वह बाइक को लेकर सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन की तरफ भागने लगा ,पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो, वह बाइक से गिर गया और उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे धर दबोचा, पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान सुमित गुप्ता पुत्र कृष्ण गुप्ता निवासी हरदो पट्टी जिला बदायूं हाल पता भंगेल के रूप में की है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है, पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, कारतूस खोखा कारतूस एवं विभिन्न जगहों से चोरी किए गए तीन स्मार्टफोन तथा घटनाओं में प्रयोग की जा रही बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की है।
noida news