बड़े काम की खबरः यदि आपके वाहन का चालान पेंडिंग है तो कोर्ट से ऐसे कराएं निस्तारण

Vehicle Challan Pending: आज कल वाहनों के चालान हो जाते हैं लेकिन वाहन मालिक को पता नहीं चल पाता जब वो गाड़ी बेचते हैं। तब उन्हें पता चलता है कि चालान हो गया। ऐसे में उनके मन में एक ही सवाल रहता है किस चालानों का निस्तारण कैसे कराया जाए। दरअसल लोक अदालत में लाखों की संख्या में पेंडिंग पड़े चालानों का निस्तारण सबसे अधिक किया जाता है।

यह भी पढ़ें: बकाया पैसा वसूलने में यमुना प्राधिकरण ने ऐसे बनाया रिकार्ड, जानिए बिल्डरों ने डर कर क्यो जमा कराई धनराशि

बता दें कि जिला न्यायालय, सूरजपुर व तहसील न्यायालयों में दिनांक 13.07.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विशेषतः आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामले, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के वाद, सेवा सम्बन्धित मामले एवं प्री लिटिगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौतों के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिनमे पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि हेतु इच्छुक हो, त्वरित निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।

यहां से शेयर करें