Important News:मार्च के महीने ने इन तारीखों पर बैंक भुलकर भी न जाएं
1 min read

Important News:मार्च के महीने ने इन तारीखों पर बैंक भुलकर भी न जाएं

Important News: यदि आप मार्च के महीने में बैंकिंग करना चाहते है तो आप के लिए ये जानना जरूरी है कि कब कब बैंक बंद रहेगे। मार्च बैंक के लिए खास होता है, क्योंकि इसे फाइनेंशियल माह कहा जाता है। मार्च में भी 10 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इस बार मार्च में कुल 20 दिन बैंक खुलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक होली के मौके पर तीन दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है। इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक संबंधी कोई भी काम प्लानिंग करें। हालांकि अब रूपए-पैसे के लेन-देन संबंधी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। बावजूद इसके कई ऐसे काम हैं जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाना होता है।

यह भी पढ़े : सरस आजीविका मेला 2024ः डीएम मनीष वर्मा ने महिलाओं की भूमिका पर कहीं अहम बातें

बताते है कि किस दिन बैंक बंद रहने वाला है। सनातन धर्म का बड़ा पर्व होली तो मार्च में मनाई ही जाती थी। इसके अलावा कई अन्य छोटे त्योहार भी हैं जो मार्च माह में ही मनाए जाते हैं। मार्च के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। हालांकि आपको बता दें कि बैंक की छुट्टियां क्षेत्रवार होती है। इसलिए पूरे देश में बैंक छुट्टी का असर बहुत कम होता है। हर माह के दूसरे और चैथे शनिवार को बैंकों मे अवकाश रहता है। स्थानीय तीज-त्योहार और जयंती को लेकर भी रिजर्व बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। 03 मार्च 2024रू रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।

ये है छुट्टी
8 मार्च 2024 महा शिवरात्रिध्शिवरात्रि
9 मार्च को दूसरा शनिवार
10 मार्च को रविवार
12 मार्च 2024 पहला रमजान
17 रविवार
23 मार्च 2024 शनिवार भगत सिंह शहीदी दिवस कई राज्य
24 होलीका दहन, रविवार
25 मार्च होली त्योहार राजपत्रित अवकाश
29 मार्च शुक्रवार गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश

यहां से शेयर करें