पुलिस का तुरंत एक्शनः दलित युवक की हत्या करने वालों का एनकाउंटर!
1 min read

पुलिस का तुरंत एक्शनः दलित युवक की हत्या करने वालों का एनकाउंटर!

Greater Noida: थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव भीकनपुर में ट्रैक्टर को लेकर हुए विवाद के बाद दलित युवक की हत्या करने वाले पुलिस ने चंद घंटों में एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि आपसी विवाद उसके बाद कमल नामक युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था। इस मामले में पुलिस ने नितिन पुत्र पप्पू और निखिल पुत्र भूरा को रूस्तमपुर बॉम्बे के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद नौबत यहाँ तक पहुँच गई वहीं पुलिस की कार्रवाई से नाराज दलित समाज के ग्रामीणों और महिलाओं ने थाने पर धरना प्रदर्शन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया गया है रबूपुरा के भीकनपुर गांव में  ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में आज यानी शुक्रवार को खूनी संघर्ष हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद का असली कारण क्या है। दोनों ओर से मारपीट पथराव व फायरिंग में कमल (25) की मौत हो गई जबकि सनी, विजयपाल और सविता घायल हो गए। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : GRAP-3 आज से लागू, ये सब काम रहेंगे प्रतिबंधित, अपने वहानों के भी करें चेक, नही तो होगा मोटा चालान

यहां से शेयर करें