आईएमएफ ने भारत की ग्रोथ की कट, मंडरा रहा मंदी का खतरा

 

विश्व के सभी अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि दुनिया मंदी की चपेट में जा रही है। इस बीच देश की इकोनॉमी से जुड़ी एक बुरी खबरें भी आ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने देश की जीडीपी ग्रोथ अनुमान पर कटौती करते हुए 7 फीसदी से नीचे कर दिया है।IMF ने भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 6.8ः किया है, जबकि जुलाई में अनुमान 7.4ः का था। इस लिहाज से 0.6 फीसदी की कटौती की गई है।IMF के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था को मुद्रास्फीति, फाइनेंशियल क्राइसिस के अलावा रूस- यूक्रेन जंग की वजह से बिगड़े हालात ने परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा ब्व्टप्क्-19 महामारी की चुनौतियां अब भी खत्म नहीं हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक एनर्जी और खाद्य कीमतों के झटके से मुद्रास्फीति लंबे समय तक बनी रह सकती है।

IMF के अनुसार ऋण संकट चिंता का बहुत बड़ा विषय है। इसके साथ ही प्डथ् ने आगाह किया कि केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति, मुद्रास्फीति को कम करने के लिए सही रुख का गलत आकलन कर सकती है। उल्लेखनीय है कि आर्थिक मंदी के कगार भी कई देश आ चुके है। कई देशो में आईटी के धंधे पर भी सीधा असर देखने को मिल रहा है।

यहां से शेयर करें