आईएमए  ने आयोजित किया योग दिवस पर कार्यक्रम 

ghaziabad news  आईएमए गाजियाबाद के जरिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।  आईएमए गाजियाबाद ने तीन दिवसीय योग शिविर भारतीय योग संस्थान के सानिध्य में संपन्न कराया।  तीन दिनों में लगभग 100 चिकित्सकों ने एक-एक घंटा योगा की कक्षा में भाग लिया एवं योग की विभिन्न मुद्राओं के ऊपर चचार्एं हुई । आडू पार्क निकट आईएमए भवन राज नगर गाजियाबाद में भारतीय योग संस्थान के सहयोग से आई एम ए के चिकित्सक नियमित रूप से सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक पिछले 8 सालों से योग कक्षा में भाग ले रहे  हैं। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन भारतीय योग संस्थान की  योग शिक्षिका रेखा   एवं अध्यक्ष आई एम ए गाजियाबाद डॉ वाणी पूरी रावत, डॉ  संदीप वार्ष्णेय डॉ  सीमा वार्ष्णेय डॉ मुकेश अग्रवाल   के नेतृत्व में   कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  कार्यक्रम में नियमित योग साधकों के अलावा भी आईएमए के चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह योग शिविर में आई एमए सचिव डॉ  विजय बत्रा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रिनू गोयल, नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल, यूपी आईएमए सचिव डॉ  विश्व बंधु जिंदल, डॉ  मुकेश अग्रवाल, डॉ  संदीप वार्ष्णेय डॉ  सीमा वार्ष्णेय, डॉ  सलभ गुप्ता ,डॉ प्रमोद सभरवाल, डॉ  सरला मेहता, डॉ  प्रहलाद,सीमा चावला, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ शालिनी अग्रवाल एवं योग संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें