हाल ही में दिए इंटरव्यू में पार्वती ने कहा, “मेरा पहला सीन ही हीरो (धनुष) के साथ रोमांस का था, जिसमें मुझे पूरी तरह पानी से तर रखा गया। क्रू लगातार मेरे ऊपर पानी डालता रहा। मैं पीरियड्स में थी और गीले कपड़ों में असहज महसूस कर रही थी। जब मैंने कपड़े बदलने की इजाजत मांगी तो मना कर दिया गया। आखिरकार मुझे 50 पुरुष क्रू मेंबर्स के सामने जोर से कहना पड़ा कि ‘मैं पीरियड्स में हूं’, तब जाकर उन्होंने पानी डालना बंद किया।”
पार्वती ने इस घटना से फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं, खासकर मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं को लेकर सपोर्ट की कमी को उजागर कर रहा है। उन्होंने बताया कि सेट पर महिलाओं की बेसिक जरूरतों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और उन्हें अपनी बात कहने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने परवती की हिम्मत की तारीफ की है, तो कुछ ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस टॉपिक पर चर्चा जोरों पर है।
फिल्म मरयान निर्देशक भारतबाला की थी, जिसमें धनुष ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह एक सर्वाइवल ड्रामा थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। परवती थिरुवोथु हाल ही में कई चर्चित फिल्मों में नजर आई हैं और महिलाओं के मुद्दों पर खुलकर बोलती रही हैं।
यह मामला एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर इक्वालिटी और वर्किंग कंडीशंस पर बहस छेड़ रहा है। कई लोगों का मानना है कि ऐसे अनुभव साझा करने से सेट पर बेहतर सुविधाएं आएंगी।

