जेवर एयरपोर्ट के नाम पर अवैध कॉलोनियों की भरमार, चैन की नींद सोया है प्राधिकरण, डूब सकती है आपकी गाढी कमाई

Jewar Airport illegal Colony : (Hindi Taaza Local khabar)  ऐसा लगने लगा है कि जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जितनी जानकारी प्राधिकरण के पास नहीं है उससे कहीं ज्यादा भू माफियाओं के पास है। उसकी के नाम पर लोगों को सुनहेरे सपने दिखाकर लूटा जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट के नाम पर लगातार अवैध कॉलोनियों की भरमार होती जा रही है। यमुना प्राधिकरण की और से बड़े बड़े सूचना के बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली है।
बता दे कि जेवर एयरपोर्ट और उससे सटे गांवों में अवैध कॉलोनियों के तेजी से फैलने से प्राधिकरण और आमजन दोनों को ही परेशानी हैं। एयरपोर्ट से दयानतपुर गांव मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इन अवैध कॉलोनियों के विस्तार का केंद्र बनता जा रहा है। यहां बड़े स्तर पर निर्माण कार्य बिना किसी वैधानिक अनुमति के जारी है।
बेहतर भविष्य और शानदार लोकेशन का लालच
कॉलोनाइजर भोले भाले लोगों को उनके बेहतर भविष्य और शानदार लोकेशन का लालच देकर फंसा रहे है। बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक के लिए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के निकट इन कॉलोनियों का तेजी से विकास हो रहा है। कॉलोनाइजर और प्राइवेट बिल्डर स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन दे रहे हैं। जिनमें फेजबुक, इस्टाग्राम, टीवी, रेडियो और अखबारों के माध्यम से लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास बसने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण की और से जेवर एयरपोर्ट के पास कई महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं। यहां फाइव स्टार, थ्री स्टार और अन्य होटल परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अमेरिकी, कोरियाई और जापानी सिटी बसाने की भी योजना है। मगर अवैध कॉलोनियों का यह विस्तार इन योजनाओं के लिए बाधा बन सकता है। यदि जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो यह क्षेत्र अनियंत्रित और अव्यवस्थित तरीके से विकसित हो सकता है। इस सबके चलते प्राधिकरण के नियोजित प्लान पर भी संकट आ सकता है।

 

यह भी पढ़े : सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्टः एयरपोर्ट के तीसरे-चौथे अधिग्रहण में प्रभावित होगे 10 हजार परिवार

यहां से शेयर करें