IIFL Finance: गोल्ड लोन मेला के विजेताओं को सोने के सिक्के वितरित

IIFL Finance:  नयी दिल्ली। नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनी आईआईएफएल फाईनेंस ने सितंबर में भिन्न-भिन्न जगहों पर आयोजित अपने ‘एक दिवसीय गोल्ड लोन मेला’ कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार में सोने के सिक्के वितरित किए हैं जिनमें पंजाब की जशनदीप कौर, दिल्ली से आयुष सोनी, उत्तर प्रदेश से सोनू श्रीवास्तव और महाराष्ट्र से रजनीकांत लटके शामिल हैं।

IIFL Finance:

आईआईएफएल फाईनेंस ने 5 सितंबर को भारत के सबसे बड़े एक दिवसीय गोल्ड लोन मेला का आयोजन किया था, जिसमें रिकॉर्ड स्तर पर लोन का वितरण दर्ज हुआ। कंपनी ने आज यहां कहा कि आईआईएफएल फाईनेंस लोन एस्सेट की दृष्टि से भारत की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी है, और यह लाखों ग्राहकों की पसंदीदा गोल्ड लोन प्रदाता है।

यह भी पढ़ें:- Hindi Accessories Function: हिंदी में विशेष ज्ञान ने दो छात्रों को दिलाया सम्मान

आईआईएफएल फाईनेंस में ज़ोनल हेड, गोल्ड लोन, मनीष मयंक ने कहा “हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं और उसके अनुरूप ही अपने उत्पाद व सेवाएं पेश करते हैं। गोल्ड लोन मेला हमारे ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय कार्यक्रम है, जिसमें लोन लेने वाले सभी लोगों को उपहार मिलता है। कुछ विजेताओं को हम सोने के सिक्के जैसे बड़े पुरस्कार भी देते हैं। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं, और भविष्य में भी इस तरह के गोल्ड लोन मेलों का आयोजन करते रहेंगे।”

आईआईएफएल फाईनेंस अगला एक दिवसीय गोल्ड लोन मेला सोमवार (11 दिसंबर) को आयोजित कर रहा है और यह इस दिन गोल्ड लोन लेने वाले हर व्यक्ति को उपहार एवं आकर्षक ब्याज दर के साथ पुनर्भुगतान में लचीलापन भी प्रदान करेगा। आईआईएफएल भारत में अपनी 4,400 शाखाओं के साथ काम करता है। यह ग्राहकों के साथ पारदर्शी व्यवहार या ‘सीधी बात’ के लिए मशहूर है, जो कंपनी की ब्रांड और बिज़नेस फिलॉसफी भी है।

यह भी पढ़ें:- Trinamool Birla Patra: कांग्रेस ने की आचार समिति की रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने की मांग

IIFL Finance:

यहां से शेयर करें