1 min read

नोएडा के पाॅश सेक्टर में नल खोलो तो निकल रहा सीवर का पानी

 

Noida :नोएडा को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है। यहां देश के कोने कोने के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी रह रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सबसे महंगी जमीन भी इसी शहर की ह,ै लेकिन पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है। गंगाजल के नाम पर बदबूदार और काला पानी सप्लाई के नलों से निकल रहा है। सेक्टर 14 SECTOR 14 में पिछले तीन महीनो से लोग लगातार सीवर का पानी नल में आने की शिकायत प्राधिकरण से कर रहे हैं लेकिन उनकी शिकायत पर अब तक कोई अमल नहीं किया गया। अब तक बार बार शिकायतो के बाद भी समस्यां का समाधान करने में प्राधिकरण विफल साबित हो रहा है।

 

बी ब्लॉक में रहने वाले राजीव यादव ने बताया कि पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है। उनके नल से सीवर का पानी आ रहा है जिसमें बेहद बदबू आ रही है और पानी का रंग भी काला है। कई बार प्राधिकरण से वे शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत दर्ज बताकर उन्हें शांत करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस पानी को पीने से या अन्य इस्तेमाल करने से बीमारियां हो सकती हैं। मजबूरन उन्हें पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही है राजीव यादव ने बताया कि कई बार प्राधिकरण से कई लोग पानी की लाइन चेक करने आए लेकिन आज भी नल से बदबूदार और काला पानी ही निकल रहा है। उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपए की जमीन खरीदने के बाद भी प्राधिकरण को वह लीज रेंट व अन्य मदों में भुगतान करते हैं और उसके बदले गंदा पानी उन्हें मिल रहा है। यही हाल रहा तो लोग नोएडा से पलायन को मजबूर हो जाएंगे।

यहां से शेयर करें

357 thoughts on “नोएडा के पाॅश सेक्टर में नल खोलो तो निकल रहा सीवर का पानी

  1. أكبر شركة لانتاج أنابيب البولي ايثيلين و يو بي سي ومستلزماتها للمنتجات الصناعية في عيراق

Comments are closed.