अगर आपने बैंक में 2000 के नोट जमा नहीं किए हैं तो आज अंतिम मौका
1 min read

अगर आपने बैंक में 2000 के नोट जमा नहीं किए हैं तो आज अंतिम मौका

वैसे तो 2000 के नोट जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर थी लेकिन आपने 2000 के नोट बैंक में जमा नहीं किए हैं तो आपको एक और मौका मिल रहा है आज सिर्फ बैंकों में 2000 के नोट जमा किए जा सकते हैं वही माल और पेट्रोल पंप एस के मालिक को ने 2000 के नोट ना लेने के नोटिस अपने-अपने यहां चस्पा कर दिए हैं। मालूम हो की 19 मई में को रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देश पर 2000 का नोट चलन में बंद हो गया था। 4 महीने बीतने के बाद अब सिर्फ 10 करोड रुपए के 2000 के नोट बैंकों से दूर रह गए हैं।

यह भी पढ़े : पहली बार Delhi ने जीता एनएसएस पुरस्कार:स्वयंसेवक अनुज को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नोएडा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग बैंक खातों में करीब 740 करोड रुपए के 2000 वाले नोट पिछले 4 महीने में जमा किए जा चुके हैं। लीड बैंक के मैनेजर विदुर भल्ला ने बताया कि जिले में 2000 के नोट पौने चार करोड़ थे। इसका मतलब यह हुआ अब तक 750 करोड रुपए थे। इनका बदलने जमा करने का सिलसिला 35 बैंकों की 570 शाखों में किया गया और 4 महीने में यह नोट बैंकों में लौट आए।

यहां से शेयर करें