यदि आप यमुना प्राधिकरण की स्कीम में प्लॉट अप्लाई कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की आवासीय स्कीम में हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसे एक भूखंड मिल जाए। यही कारण है कि लोग स्कीम की घोषणा होते ही हाथों-हाथ बुकिंग करने के लिए खुद को रजिस्टर्ड कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन की धनराशि भी जमा कर रहे हैं। ऐसे में भूखंड अप्लाई करते वक्त कई बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। प्राधिकरण के पास अब तक करीब 45 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: भैंस कारोबारी के साथ 23 लाख की लूट,फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात

पहली बात यह है कि आप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा की असली वेबसाइट पर ही आवेदन करें। दूसरी अहम बात यह है कि प्राधिकरण की ओर से अखबारों में जो विज्ञापन स्कीम की जानकारी के लिए निकल गया है, उसमें प्राधिकरण की ओर से पहली बार क्यूआर कोड दिया गया है। आप क्यूआर कोड को स्कैन करके प्राधिकरण की ओरिजिनल वेबसाइट जा सकते हैं। तीसरी बात यह है कि आप किसी भी साइज का भूखंड अप्लाई कर रहे हैं तो वन टाइम पेमेंट करने वालों को प्राधिकरण की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। सबसे पहले एक मुस्त पैसा देने वालों को ही ड्रॉ में शामिल किया जाएगा, यदि इसे भूखंड बचते हैं तो जिन लोगों ने किस्तों में भूखंड लेने के लिए अप्लाई किया है उनकी बारी आएगी।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: लाभ का लालच, जालसाजों ने व्यक्ति से ठगे 10 लाख

चौथी बात यह है कि आप पति-पत्नी है दोनों ही भूखंड अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन यदि दोनों का डा में नाम निकलता है तो एक व्यक्ति को अपना भूखंड सरेंडर करना होगा। पांचवी बात यह है कि आप यदि प्राधिकरण की स्कीम में अप्लाई कर रहे हैं तो ब्रोशर को ध्यान से पढ़ लें ताकि प्राधिकरण की ओर से जो शर्तें लगाई गई है, वह आपको समझ आ जाए। जय हिंद जनाब के पास काफी लोगों के फोन को लाए हैं अलग-अलग सवालों को लेकर लोग पूछ रहे हैं। जितने भी साइज का भूखंड अप्लाई करना है, प्राधिकरण के विज्ञापन और ब्रोशर में दी गई धनराशि से रजिस्ट्रेशन करा दें। दो तरह का रजिस्ट्रेशन होगा सबसे पहले आप अपने आप को रजिस्टर्ड करेंगे उसके बाद भूखंड के लिए आवेदन किया जाएगा। जब तक धनराशि जमा नहीं होगी तब तक आपका फॉर्म अधूरा रहेगा। इस स्कीम में भी एक लाख से अधिक आवेदन आने की उम्मीद की जा रही है।

यहां से शेयर करें