डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउसों पर प्राधिकरण का बुलडोजर नही चलता तो फंस जाते हजारो लोग
1 min read

डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउसों पर प्राधिकरण का बुलडोजर नही चलता तो फंस जाते हजारो लोग

लगातार बढ़ते यमुना के जल स्तर को देखते हुए डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस को खाली कराया जा रहा है। प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की कई टीमें यहां पर कम कर रही हैं। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अवैध फार्म हाउसों से रेस्क्यू किए गए लोगों के कैंप में जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा। डुब क्षेत्र में जितने भी फार्म हाउस बने हैं प्राधिकरण इन पर पहले ही बुलडोजर चला रहा था और काफी फार्म हाउस प्राधिकरण की ओर से तोड़े गए, लेकिन अब आई प्राकृतिक आपदा बता रही है कि प्राधिकरण ने पहले उचित कदम उठाए थे। प्राधिकरण अधिकारियों का तर्क है कि इसीलिए यहां बने आलीशान फार्म हाउस अवैध घोषित किए गए थे और उन पर बुलडोजर चला था। यदि प्राधिकरण समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो आज यहां पर हजारों की तादाद में लोग फंसे होते हैं।

यह भी पढ़े: बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा: गांवों में पहुंचे विधायक धीरेन्द्र सिंह, किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

 

मंदिर से नही निकल रहे लोग
पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने बताया है कि वाजिदपुर डुब क्षेत्र में एक मंदिर बना है। इस मंदिर को बाला जी के नाम से जाना जाता है। कुछ ऐसे लोग है जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है ताकि उनकी जान बचाई जा सके। लोग बोल रहे है कि उन्हें मंदिर में रहने दे। हालाकि मंदिर में भी लगातार पानी भर रहा है।

यहां से शेयर करें