Airport: हवाई यात्रा में अब नही दिखाना आईडी प्रूफ!

यदि आप हवाई यात्रा कर रहे है और अपने घर आईडी प्रूफ भूल गए तो कोई चिंता की बात नही। भविष्य की उस टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे जिससे आपका हवाई सफर बहुत आसान होने वाला है। आप जब भी हवाई यात्रा करते हैं तो आपको एयरपोर्ट पर एक बहुत लंबी-चैड़ी सुरक्षा जांच करवानी पड़ती है। लंबी लाइनों में लगना पड़ता है जहां आपको बहुत सारे दस्तावेज अपना आईडी प्रूफ दिखाने पड़ते है। तब आपको प्रवेश मिलता है, जिसमें आपका बहुत समय बर्बाद होता है। लेकिन अब आने वाले वक्त में आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आपका चेहरा ही आपका पहचान पत्र बन जाएगा। यानी अब आपके चेहरे से ही आपको हवाई जहाज के अंदर एंट्री मिल जाएगी। हमारे देश के तीन हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सिस्टम लागू हो गया है। इससे फेशियल रिक्गोनिजिशन टेक्नोलॉजी के जरिए आप एयरपोर्ट के अंदर अपने चेहरे को स्कैन कराकर प्रवेश कर पाएंगे।
डिजियात्रा कैसे करेगी काम
डिजियात्रा को फिलहाल एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के साथ बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर डिजियात्रा सर्विस शुरू हो गई है। डिजीयात्रा अगले मार्च तक चार और हवाईअड्डों – हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता में शुरू की जाएगी। बाद में, अन्य सभी हवाई अड्डों पर डिजीयात्रा तेजी से शुरू की जाएगी।

यहां से शेयर करें