अंधेरे में जी रहे सैकड़ों परिवार, डीजी सेट भी फेल, बिल्डर पर लापरवाही का आरोप 

ghaziabad news  राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में बुनियादी सुविधाओं के अभाव हैं। मंगलवार रात से गुल हुई बिजली शुक्रवार सुबह तक बहाल नहीं हो सकी, वहीं किराए पर लाया गया डीजल जेनरेटर भी गुरुवार दोपहर से बार-बार ठप हो रहा है। इससे पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है ते गुस्साए रेजिडेंट्स सोसायटी गेट पर धरने पर बैठ गए। हाथों में तख्तियां लेकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की गई।
डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि यह सोसायटी नहीं, यातना केंद्र बन चुकी है। बच्चे रात भर रोते हैं, बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं और बिल्डर बहाने बना रहा है। निवासियों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है।
रेजिडेंट नीतू सिंह ने कहा कि अब पीने का पानी तक बाहर से खरीदना पड़ रहा है। बिजली नहीं थी, फिर भी गुजारा हो रहा था, अब पानी न होने से जीवन ठहर गया है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि तकनीकी खामी को तत्काल ठीक नहीं किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रेजिडेंट अवलोक मित्तल ने तीखा बयान देते हुए कहा, न बिजली, न पानी, न मेंटेनेंस। हर बार बिल्डर चूहों और नमी का बहाना बनाता है, असल में वह जिम्मेदारी से भाग रहा है।
सोसायटी को एओए को हैंडओवर किया जाए:त्यागी 
एओए उपाध्यक्ष दुष्यंत त्यागी ने कहा, हम अब जिलाधिकारी से मिलेंगे। मांग है कि सोसायटी को एओए को हैंडओवर किया जाए। जब तक बिल्डर के हाथ में कंट्रोल रहेगा, निवासियों की जिंदगी नरक बनी रहेगी।
सोसायटी निवासी कपिल वत्स  ने बताया कि बुजुर्ग सांस की तकलीफ से जूझ रहे हैं, सीढ़ियां चढ़ना संभव नहीं। गर्मी और अंधेरे से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। बिल्डर ने हमारी जिंदगी को मजाक बना दिया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें