ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में दूषित पानी पीने से बीमार हो गए सैकड़ों परिवार, अब विरोध कर रहे सोसायटीवासी

Greater Noida :वैसे तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग अलग सोसायटी के विवाद सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार सामने आया है कि दूषित पानी पीने से सैकड़ों परिवार बीमार हो गए। दरअसल ये खबर को उस वक्त सामने आई जब आस पड़ोस में रहने वाले लोग एक दूसरे से हाल चाल पूछने लगे। तब उन्हें पता चला कि हम ही बीमार नहीं है बल्कि दूसरे घरों के लोग भी बीमार है। सभी को एक जैसी बीमारी हुई है। ज्यादातर लोग डायरिया से पीड़ित है। ये मामला इको विलेज दो सोसाइटी का है। यहां बीमार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 200 से अधिक लोग डायरिया की गिरफ्त में आ चुके है। सूचना पर देर रात तहसील दादरी और बिसरख सामुदायिक केंद्र के डॉक्टरों की टीम पहुंची थी। आज भी से स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी में पहुंच चुकी है। निवासियों ने पानी दूषित होने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज पानी की जांच कराएगी। वहीं सोसाइटी में सवास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। बीमार होने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं। आसपास के डॉक्टरों की क्लीनिक पर मरीजों की लाइन लगी हैं।

इको विलेज वन में भी पहुंचा दूषित पानी
ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी के कई घरों में मंगलवार सुबह गंदा पानी पहुंचा। आरोप है कि पानी में कीड़े निकले हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मेंटेनेंस के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। आरोप है कि टैंकों की सफाई समय से नहीं की जा रही हैं।

सोसायटी के निवासियों ने कही बड़ी बातें

इको विलेज टू सोसायटी में रहने वाले लोगो ने बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने कहा की जल जीने के अधिकार में आता है लेकिन यहाँ तो जल ही दूषित मिल रहा है। वे लोग शुक्र मना रहे हैं कि जिन्होंने बोतल बंद का ही पानी पीया, जबकि प्रतिदिन सप्लाई के पानी पर भी निर्भर रहते। अब अधिकतर लोग पानी उबालकर पीने को मजबूर हो रहे हैं। ताकि बीमार होने से बच सकें।

 

यह भी पढ़े : क्या यूपी सरकार प्राधिकरण के कर्मचारियों से भी लेंगी संपत्ति का ब्यौरा, 244000 सरकारी कर्मियो ने नहीं बताई संपत्ति

यहां से शेयर करें