नि:शुल्क दंत शिविर सैकड़ों ने कराया उपचार

modinagar news  पंजाबी संगठन और महिला पंजाबी संगठन ने आईटीएस डेंटल कॉलेज के सहयोग से रविवार को संयुक्त से गुरुद्वारा सिंह सभा में एक नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत विशेषज्ञों ने मरीजों के दांतों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित देखभाल के लिए प्रेरित करना था। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर, सागर ढींगरा, अशोक कुमार, विजय मेहरा, संजय नैय्यर,राहुल बारी, राजकुमार ढींगरा,राजीव जेटली,तरुण खुराना, रमेश खुराना, संजीव गुलाटी, रमेश नारंग ,सुनील चावला , राजीव खुराना, डी.कि धींगड़ा, राजकुमार धींगड़ा , हिमांशु थापर एवं महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्ष डॉ शालिनी नैयर, मधु सिंघल जी, पूनम ढींगरा, शशि ढींगरा ,रुचि बाहरी, सवेरा ढींगरा ,अंजना खुराना, डॉ विप्रा भाटिया, चरणजीत कौर, गीता मोहन अरोड़ा एवं मीणा चावला मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें